चित्रकूट में रामायण सर्किट विकसित होगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चित्रकूट में रामायण सर्किट विकसित किया जायेगा। आसपास के सभी धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों में अधोसंरचना, जन-सुविधाओं के विकास तथा उन्हें सुन्दर बनाने के काम करवाये जायेंगे। विशेष रूप से भगवान श्रीराम के चित्रकूट प्रवास से संबंधित सभी धार्मिक स्थलों का विकास और सौन्दर्यीकरण होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात चित्रकूट के समीप श्री सुतीक्ष्‍ण मुनि आश्रम में जन-समुदाय को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री गणेश सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना तथा आरती भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट की पवित्र भूमि में भगवान श्रीराम ने साढे ग्यारह वर्ष बिताये। इन सभी पवित्र धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण करवाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने जन-समुदाय से विकास पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए हाल, शौचालय निर्माण, पेयजल व्यवस्था, आश्रम के प्राकृतिक जल-स्त्रोत को संरक्षित करने और पार्किंग स्थल बनाने आदि के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि लोगों के आवेदन लेकर निराकृत करें।

0 comments:

Post a Comment