इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर

मध्यप्रदेश का इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 के अनुसार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है वहीँ भोपाल शहर ने दूसरे नम्बर पर अपना स्थान बनाया है। नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 के सम्मान कार्यक्रम में क्रेन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेकैंया नायडू ने 4 मई को स्वच्छ भारत रेकिंग की घोषणा की। स्वच्छता र्स्वेक्षण में इंदौर को 2000 अंकों में 1807.72 तथा भोपाल को 1800.43 अंक मिले है। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देश के 434 शहरों एवं नगरों के कराये गये सर्वे में आज नई दिल्ली में 38 नगरीय निकायों और नगर निगम को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त रीजन वाइस भी शहरों को पुरस्कृत किया गया। इस सर्वे में रीवा शहर ने सबसे अच्छा लीप लिया है।स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में रीवा शहर को 38 वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले सर्वेक्षण में रीवा शहर 397 वें स्थान पर था।

मध्यप्रदेश के शहर टॉप 100 में 
  • इंदौर - पहला स्थान
  • भोपाल - दूसरा स्थान
  • उज्जैन - 12 वाँ स्थान
  • खरगोन 17 वाँ स्थान
  • जबलपुर 21 वाँ स्थान
  • सागर - 23 वाँ स्थान
  • कटनी - 24 वाँ स्थान
  • ग्वालियर- 27 वाँ स्थान
  • औंकारेश्वर- 36 वाँ स्थान
  • रीवा- 38 वाँ स्थान
  • रतलाम- 48 वाँ स्थान
  • सिगरौली - 51 वाँ स्थान
  • छिंदवाड़ा- 53 वाँ स्थान
  • सीहोर - 55 वाँ स्थान
  • देवास -58 वाँ स्थान
  • होशंगाबाद - 59 वाँ स्थान
  • पीथमपुर- 61 वाँ स्थान
  • खण्डवा- 73 वाँ स्थान
  • मंदसौर- 74 वाँ स्थान 
  • सतना- 75 वाँ स्थान
  • बैतूल- 78 वाँ स्थान
  • छतरपुर-92 वाँ स्थान

15 comments:

  1. C6195AlonsoE790215 April 2024 at 09:27

    201D2
    ----
    ----
    ----
    ----
    ----
    ----
    ----
    matadorbet
    ----

    ReplyDelete