ग्लोबल माइनिंग कंपनी रियो टिंटो ने फ़रवरी 2017 में कहा है कि उसने मध्य प्रदेश में 2200 करोड़ रुपये की हीरा खनन परियोजना छोड़ दी है और इसका स्वामित्व राज्य सरकार को सौंप दिया है। रियो टिंटो खनन कारोबार में लगीं दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार होती है। मध्य प्रदेश के सरकार के जनवरी 2017 में दस्तखत किए गए आदेश के अनुसार सरकार स्वामित्व स्वीकर करेगी और बंदर की परिसंपत्तियों का दायित्व संभालेगी। सरकार को सौंपे गए परिसंपत्तियों के भंडार और संबंधित ढांचे में सभी जमीन, उपकरण और वाहन शामिल हैं। रियो टिंटो कॉपर ऐंड डायमंड्स के मुख्य कार्यकारी अरनाउड सोयरत ने कहा कि रियो टिंटो द्वारा अपने संपत्ति पोर्टफोलियो का तालमेल बैठाने की प्रक्रिया में बंदर ताजा उदाहरण है। इससे हमारा कारोबार सुगम होगा और हम विश्वस्तरीय परिसंपत्तियों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। उन्होंने कहा, हम बंदर परियोजना के मूल्य और गुणवत्ता के बारे में जानते हैं और भविष्य में इसके विकास का समर्थन करते हैं। इसका श्रेष्ठ तरीका यह था कि संपत्तियां मध्य प्रदेश सरकार को सौंप दी जाएं।
Home »
Business News
,
Current Affairs
,
Current Affairs Daily updates
,
Madhya Pradesh GK
,
MP Current Affairs
,
मध्यप्रदेश समाचार
» रियो टिंटो ने मध्यप्रदेश की हीरा खनन परियोजना छोड़ी
0 comments:
Post a Comment