भारत शासन के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने जनवरी 2017 में नए आँकड़े जारी कर दिये है। देश के 29 राज्य एवं 7 केन्द्र शासित राज्यों में मध्यप्रदेश ने प्रथम पाँच में स्थान बनाया है, जहाँ 11 हजार 500 मेगावॉट से अधिक विद्युत की माँग एवं उपलब्धता है। चालू माली साल में माह अप्रैल से दिसम्बर तक अधिकतम विद्युत की माँग एवं अधिकतम उपलब्धि प्रदेश ने प्राप्त की। मध्यप्रदेश ने विद्युत की माँग के विरुद्ध अधिक उपलब्धता हासिल की। मध्यप्रदेश में इस दौरान बिजली की अधिकतम माँग 11 हजार 501 मेगावॉट रही, जिसकी सफलता से सप्लाई की गयी। कृषि क्षेत्र को सिंचाई के लिये 10 घंटे और घरेलू, व्यवसायिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की गयी। महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु एवं गुजरात के बाद विद्युत की अधिकतम माँग एवं उपलब्धता वाला मध्यप्रदेश पाँचवां राज्य बना।
Home »
Business News
,
Current Affairs
,
MP Current Affairs
,
MP News
,
मध्यप्रदेश समाचार
» बिजली की माँग और उपलब्धता में मध्यप्रदेश देश के प्रथम 5 राज्य में शामिल
0 comments:
Post a Comment