नर्मदा सेवा यात्रा (Narmada Seva Yatra 2016-17): "नमामि देवि नर्मदे" नर्मदा सेवा यात्रा मॉ नर्मदा नदी के उदगम स्थल अमरकंटक से दिनांक 11 दिसम्बर, 2016 से प्रारंभ होकर अलीराजपुर के सोण्डवा से वापस होते हुये अमरकंटक में दिनांक 11 मई, 2017 को 144 दिवसीय यात्रा का समापन होगा। यात्रा दक्षिणी तट पर 1831 किलोमीटर एवं उत्तरीथ तट 1513 किलो मीटर की रहेगी। यात्रा दक्षिणी तट पर 548 ग्रामों/कस्बों एवं उत्तरीि तट पर 556 ग्रामों/कस्बों, कुल 1104 ग्रामों/कस्बों से होकर निकलेगी। इस प्रकार यह यात्रा कुल 3344 किलो मीटर की होगी।
नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये गत 11 दिसम्बर से आरंभ हुई यात्रा में शामिल होने और दान राशि जमा करने के लिये ऑनलाइन व्यवस्था जारी है। यात्रा से जुड़ने के इच्छुक लोग वेबसाइट www.namamidevinarmade.mp.in पर पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीकृत व्यक्ति किसी भी स्थान या दूरी से यात्रा में जुड़ सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment