मध्यप्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 70वाँ स्वतंत्रता दिवस

मध्यप्रदेश में 70वाँ स्वतंत्रता दिवस देशप्रेम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालयों पर मंत्रि-परिषद् के सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी के लिये संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने राजभवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद पुलिस की टुकड़ी ने राज्यपाल को सलामी दी। इस अवसर पर राज्यपाल के परिजन और प्रमुख सचिव श्री अजय तिर्की तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राज्यपाल श्री यादव ने राजभवन सचिवालय तथा अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों और बच्चों को मिठाई वितरित की। राज्यपाल ने परिसर में अनार का पौधा भी रोपित किया।

0 comments:

Post a Comment