मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हरियाली महोत्सव 2016 का आगाज 15 जुलाई को भोपाल के सुशासन भवन में अपने मंत्री-मण्डल के सहयोगियों के साथ पौध रोपण कर करेंगे। इस वर्ष महोत्सव में प्रदेश की जनसंख्या से अधिक लगभग 8 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खाण्डेकर ने महोत्सव के आयोजन के संबंध में सभी कलेक्टर और वनमण्डल अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं।
महोत्सव में जिला, तहसील एवं जनपद स्तर पर पौध रोपण कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रभारी मंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद, गणमान्य नागरिक और शासकीय अधिकारी भाग लेंगे। शिप्रा एवं नर्मदा नदी के किनारे बसे गाँव में भी स्थानीय समुदाय के सहयोग से बड़ी मात्रा में पौधे लगाये जायेंगे। इसके अलावा वन विभाग निजी भूमि पर उद्यानिकी पौधे लगाने के लिये भी प्रोत्साहित करेगा। नदी किनारे पौध रोपण से भू-क्षरण रोकने में सहायता मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment