ग्वालियर जिला

ग्वालियर जिला - एक परिचय
  • ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक जिला, राजस्व संभाग है।
  • ग्वालियर सन 1948 से 1956 तक मध्य भारत की राजधानी रहा लेकिन जब मध्य भारत मध्य प्रदेश में जुड़ा तब इसे जिले का स्वरुप दिया गया।
  • ग्वालियर गुर्जर प्रतिहार, तोमर तथा कछवाहा राजवंशो की राजधानी रहा है। इस शहर में इनके द्वारा छोडे गये प्राचीन चिन्ह स्मारकों, किलों, महलों के रूप में मिल जाएंगे।
  • ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय (1964) और इससे संबंद्ध कला, विज्ञान, वाणिज्य, चिकित्सा तथा कृषि महाविद्यालय हैं और नगर में साक्षरता की दर काफ़ी ऊंची है।
  • ग्वालियर संगीत के शहर के रूप में भी जाना जाता है। तानसेन ग्वालियर के बेहट मे पैदा हुए। तानसेन समारोह ग्वालियर में हर साल आयोजित किया जाता है। सरोद उस्ताद अमजद अली खान भी ग्वालियर के शाही शहर से है।
  • ग्वालियर का क़िला ग्वालियर शहर का प्रमुखतम स्मारक है। यह किला गोपांचल नामक पर्वत पर स्थित है। किले के पहले राजा का नाम सूरज सेन था, जिनके नाम का प्राचीन 'सूरज कुण्ड' किले पर स्थित है।
  • क्षेत्रफल = 5,214 km2
  • जनसँख्या = 2,030,543 (2011)
मध्यप्रदेश के जिलेवार परिचय एवं सामान्यज्ञान के लिए डाउनलोड करें "Madhya Pradesh GK" मोबाइल एप्प हिंदी में, जहाँ है मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण नोट्स, करंट अफेयर्स एवं हल प्रश्न सभी एक जगह एवं 10 टेस्ट पेपर आपकी तैयारी के लिए। डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=csurender.datagrass.madhyapradeshGK

0 comments:

Post a Comment