रतलाम जिला - एक परिचय:
- रतलाम मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र का एक जिला है।
- रतलाम के पहले राजा महाराजा रतन सिंह थे। मुग़ल बादशाह शाहजहां ने रतलाम जागीर को रतन सिह को एक हाथी के खेल में, उनकी बहादुरी के उपलक्ष में प्रदान की थी।
- यह नगर सेव, सोना, सट्टा ,मावा तथा साडी तथा समोसा कचौरी के लिये प्रसिद्ध है।
- जनसंख्या = 1,454,483 (2011 के अनुसार)
- क्षेत्रफल = 4,861 वर्ग किमी
0 comments:
Post a Comment