होशंगाबाद जिला - एक परिचय:
- होशंगाबाद मध्य प्रदेश का एक जिला है। होशंगाबाद नर्मदा नदी के किनारे स्थित है।
- होशंगाबाद जिले का नाम 15 सदी में मांडू (मालवा) के द्वितीय राजा "सुल्तान हुशंग शाह गोरी" द्वारा स्थापित मुख्य कस्बा होशंगाबाद से लिया गया है।
- होशंगाबाद में प्रतिभूति कागज कारखाना है जिसमें भारतीय रुपया छापने के लिए कागज बनाया जाता है।
- होशंगाबाद के पास प्राचीन पहाड़ियाँ हैं जिनमे कुछ गुफायें हैं जिनमें शैलचित्र जिन्हें राक पेंटिंग भी कहते हैं उकेरे गये हैं।
- ये राक पेंटि्ग्स आदि मानव द्वारा निर्मित हैं। हजारों साल से खुले आसमान के नीचे रहने के बाद भी ये पेंटिंग्स अभी भी मिटी नहीं हैं।
- जनसंख्या = 1,240,975 (2011 के अनुसार)
- क्षेत्रफल = 5,408 वर्ग किमी
0 comments:
Post a Comment