मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बालिकाओं को साइकिल की राशि देने की बजाय उन्हें साइकिल दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान को सागर जिले के बिकोरकलाँ गाँव की स्कूली छात्राओं ने बताया कि साइकिल की नगद राशि देने से वह अन्य कार्यों में खर्च हो जाती है और उनकी साइकिल नहीं आ पाती। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब नगद राशि के बजाय साइकिल दी जायेगी और योजना में बदलाव की शुरुआत सागर जिले के बिकोरकलाँ से ही होगी।
Home »
Current Affairs
,
MP Current Affairs
,
MP GK in Hindi
,
मध्यप्रदेश समाचार
» छात्राओं को अब नगद राशि की जगह साइकिल दी जायेगी
0 comments:
Post a Comment