मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 43 जिलों के 12 हजार 587 यात्री रामेश्वरम्, तिरुपति, द्वारका तथा पुरी तीर्थ-स्थल की यात्रा करेंगे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 8 दिसम्बर 2015 से 3 फरवरी 2016 के मध्य 43 जिलों के 12 हजार 587 यात्री रामेश्वरम्, तिरुपति, द्वारका तथा पुरी तीर्थ-स्थल की यात्रा करेंगे8 दिसम्बर को छतरपुर से 403, पन्ना से 234 तथा विदिशा से 337 यात्री रामेश्वरम् के लिए रवाना होंगे। रीवा से 230, सीधी-110, सतना-220, जबलपुर-242, मंडला-102 तथा डिण्डौरी से 68 यात्री 9 दिसम्बर को रामेश्वरम् जायेंगे। शुक्रवार 18 दिसम्बर को इंदौर से 350, धार-225, उज्जैन-207, आगर-55 और सीहोर से 135 यात्री रामेश्वरम के लिए रवाना होंगे। तिरुपति तीर्थ दर्शन के लिए कुल 971 यात्री 16 दिसम्बर को रवाना होंगे। इनमें भिण्ड-218, ग्वालियर-267, भोपाल-311 तथा रायसेन से 175 यात्री शामिल हैं। 24 दिसंबर को मुरैना से 442, दतिया से 180 तथा राजगढ़ से 351 यात्री द्वारका जायेंगे।
आगामी 2 जनवरी 2016 को सागर से 490, दमोह-261 और नरसिंहपुर-225 यात्री, 11 जनवरी को हरदा से 89, खण्डवा-224, बुरहानपुर-141, बड़वानी-220 और खरगोन से 300, 13 जनवरी को छिन्दवाड़ा से 416, बैतूल-299, सिवनी-258, 21 जनवरी को शिवपुरी से 390, श्योपुर-140, गुना-264 और अशोकनगर से 180 यात्री रामेश्वरम् जायेंगे।
द्वारका तीर्थ दर्शन के लिए आगामी 4 जनवरी को बालाघाट से 212, सिवनी-160, होशंगाबाद-150, भोपाल-290 तथा रायसेन से 160 यात्री जायेंगे। तिरुपति तीर्थ दर्शन के लिए कटनी से 401, शहडोल-336 तथा अनूपपुर से 237 यात्री 22 जनवरी 2016 को रवाना होंगे। पुरी तीर्थ दर्शन के लिए 29 जनवरी को सिंगरौली से 400 यात्री, शहडोल-360 तथा उमरिया से 214 यात्री रवाना होंगे।

0 comments:

Post a Comment